उझानीजनपद बदायूं

मदरशील स्कूल में नन्हें मुन्नें बच्चों के साथ फहराया तिरंगा, बलिदानियों को किया याद

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर मदरशील मेमोरियल अकादमी में प्रबंधक नरसिंह थरेजा ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों को नमन करते हुए आजादी के बारे में जानकारी दी।
बच्चों ने सरस्वती वंदना कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत संगीत देश रंगीला चक दे इंडिया आई लव इंडिया देश भक्ति गीतों पर झमाझम नृत्य कर समा बांध दिया। बच्चों ने सोशल मीडिया एक्ट प्रस्तुत कर समाज को एक संदेश दिया कि आजकल बच्चे सोशल मीडिया के आदी हो गए इससे हमें कैसे बचना चाहिए इस एक्ट की सभी ने बहुत सराहना की।

बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और इस अवसर पर अकादमी की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू थरेजा और विद्यालय डायरेक्टर भारत थरेजा ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को आजाद करने में अनेक शहीदों ने कुर्बानियां दी तथा हमें अपनी आजादी को बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के योगेंद्र नाथ गोयल शिव ओम शर्मा देवेंद्र कुमार ममता दीक्षा वर्मा विजय मीनू चंचल सोम्या वंशिका वर्षा कीर्ति सारा प्राची अक्षरा यशी गुनगुन अमरीन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!