जनपद बदायूं

बदायूं में हाइवे पर ट्रक में घुसी कार, एक की मौत, दो घायल

Up Namaste

बदायूं। शहर के पटेल चौक पर रात को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक कार सवार की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लौहा बहेड़ी निवासी अनिल पुत्र मुन्नेलाल, राजीव पुत्र गांव के मुखिया रामऔतार पुत्र वीरेन्द्र ने देर रात को पटेल चौक की ओर से यात्रा की, इसी दौरान अचानक बेकाबू हुई कार डिवाडर से टकराकर दूसरी ओर जा रही थी, ट्रक में जा घुसी ।।

मृतकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों की मदद से कार में फंसे तीनों युवकों को मेडीकल कालेज भेजा जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर अनिल के परिजन रोते बिलखते मेडिकल अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मंगलवार को शव का पी एम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!