बदायूं। जिले के थाना अलापुर क्षेत्र में चार साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी और उसके माता पिता के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी, पीड़ित मासूम को मेडीकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
चार साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात हो दिन पूर्व की बताई जा रही है। अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की चार साल की मासूम बेटी घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। बताते की इस दौरान मासूम की मां आ गई और उसने आरोपी को रंगे हाथ पकड लिया जिस पर आरोपी उसे धक्का देकर मौके से भाग निकला।
बताते है कि शाम को मासूम का पिता मजदूरी कर वापस लौटा तब मां ने उसे वारदात के बारे में बताया। मासूम के माता पिता शिकायत करने जब आरोपी के घर पहुंचे तब आरोपी के परिजनों उसे गाली गलौच करते हुए धमकाया। अलापुर थाना पहुंच मासूम के माता पिता ने पुलिस को तहरीर जिस पर पुलिस ने आरोपी और उसके माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित मासूम को मेडीकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आरोपी और उसके परिजन फरार बताए जा रहे है।