उत्तर प्रदेश

आगराः सड़क हादसे में मौत का शिकार बना दिल्ली का परिवार, महाकुंभ से लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार

आगरा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार की आधी रात के बाद भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक कार डिवाडर को पार कर दूसरी लाइन में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा भिंड़ी। इस हादसे में दिल्ली निवासी दंपति और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के उत्तमनगर निवासी 42 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह अपनी पत्नी 34 वर्षीय पूर्णिमा और 12 वर्ष की बेटी तथा चार वर्ष के बेटे विनायक के साथ कार से महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे। दिल्ली जाते वक्त आगरा के फतेहाबाद इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस बे पर सोमवार की आधी रात के बाद कार चला रहे ओमप्रकाश का नियंत्रण नही रहा जिससे कार डिवाडर पार करती हुई दूसरी लेन में पहुंच कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिससे कार के परखच्चें उड़ गए और कार सवार दंपति और उनके दोनों बच्चें हमेशा के लिए शांत हो गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची आगरा पुलिस ने कार में फंसे चारों शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकला और गाड़ी में मौजूद कागजातों के आधार पर शिनाख्त कर हादसे की सूचना परिजनों को दी जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह आगरा रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!