उझानी(बदायूं)। थाना क्षेत्र के उझानी बमनौसी मार्ग पर सोमवार की सुबह नई सब्जी मंडी से सब्जी भर कर गांव बमनौसी जा रहे ई रिक्शा को सामने से आ रही तेज गति की पिकअप ने सामने से रौंद दिया जिससे ई रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वही रिक्शा चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिकों की सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है।
नगर के नझियाई मौहल्ला निवासी 20 वर्षीय भवेश कश्यप पुत्र हरीश चंद्र ई रिक्शा चालक कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है। बताते हैं कि सोमवार की सुबह लगभग छह बजे भवेश ई रिक्शा में सब्जी भर कर बमनौसी गांव जा रहा था। बताते हैं कि उझानी बमनौसी मार्ग पर उसने जैसे ही गौशाला रेलवे फाटक पार किया तभी सामने से आ रही तेज गति की पिकअप लोडर कार ने ई रिक्शा को सीधे टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ई रिक्शा के परखच्चें उड़ गए और रिक्शा चला रहा भवेश उसमें फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने उसे पहचान कर परिजनों को सूचना दी और उसे ई रिक्शा से निकालना शुरू कर दिया। बताते हैं कि नागरिकों ने उसे ई रिक्शा से निकाला तभी उसके परिजन पहुंच गए और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। बताते हैं कि मेडीकल कालेज में भवेश की नाजुक हालत को देखते हुए परिजन उसे किसी निजी अस्पताल में इलाज को ले गए हैं। पुलिस ने नागरिकों की मदद से पिकअप कार को अपने कब्जें में ले लिया है।