जनपद बदायूं

वरिष्ठ कवि डा. रामबहादुर व्यथित को मिला काव्य महारथी सम्मान

बदायूं। जनपद के वरिष्ठ कवि, कथाकार एवं समीक्षक डॉ राम बहादुर व्यथितको केण्टीण् साहित्यिक विकास समिति बीसलपुर (पीलीभीत) द्वारा ष्काव्य महारथी सम्मानष् से अलंकृत किया गया। सृजन जन कल्याण संस्था बरेली एवं केण्टीण्साहित्यिक विकास समिति बीसलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मान समारोह में डॉ राम बहादुर व्यथित को उनकी उत्कृष्ट साहित्यिक सेवाओं के लिए काव्य महारथी सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्थाध्यक्ष डॉक्टर थम्मल लाल वर्मा ने डॉक्टर व्यथित को शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। रामाशंकर तिवारी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया। सम्मान समारोह में बरेली, पीलीभीत, बदायूं, बीसलपुर, बिलसन्डा, हरदोई एवं लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकारों को विविध अलंकरणो से सम्मानित किया गया।तत्पश्चात केण्टीण् साहित्यिक विकास समिति द्वारा प्रकाशित चतुर्मासिक पत्रिका ष्काव्यामृतष् का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राम बहादुर व्यथित एवं अध्यक्षता कर रहे विनय सागर जायसवाल सृजन संस्था की संस्थापिका श्रीमती निरूपमा अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुबोध कुमार शर्मा ने समवेत रूप से किया । द्वितीय सत्र में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया एजिसमें विविध प्रांतों से पधारे कवियों एवं कवयित्रियों ने अपना सुमधुर काव्य. पाठ प्रस्तुत किया। संचालन ग़ज़ल राज ने किया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ राम बहादुर व्यथित द्वारा प्रस्तुत की गई रचना ष्वीणा की झंकार है हिंदीष् की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गई ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!