उझानी

कछला पुल पर बोलेरो कार में लगी आग, जलकर हुई कबाड़़, बाल-बाल बचे राजस्थान के सवार

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा तट स्थित पुल पर आज सुबह एक बोलेरो कार में अचानक आग लग गई जिससे कार आग का गोला बन गई और देखते ही देखते कबाड़ के रूप बदल गई। कार में राजस्थान प्रदेश के लोग सवार थे और कार के अंदर मौजूद लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर जुटे नागरिकों और पुलिस ने नगर पंचायत के टैंकर से पानी मंगा कर आग पर काबू पााया।

बताते हैं कि सोमवार की सुबह राजस्थान प्रदेश के जिला करौरी के थाना हिण्डन सिटी के गांव सिकरौंदामीना निवासी राजकुमार पुत्र किरोड़ीमल दो कारों से परिजनों के साथ कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर अपने भाई के निधन के बाद चरन (अस्थियां) विसर्जित करने आया था। बताते हैं कि कछला आने पर गंगा तट पर बने पुल कारें एक ओर खड़ी कर दी और परिवार के लोग गंगा में सिक्के डालने लगे। बताते हैं कि इस दौरान बोलेरो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से एक साथ उठे धुंए से कार में मौजूद लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई तभी कार आग का गोला बन गई।

बरेली मथुरा हाइवे पर कार में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई और पुल से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपना बचाब करना शुरू कर दिया वही हाइवे के दोनों ओर जाम लग गया। इस दौरान जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही नगर पंचायत को सूचना देकर पानी का टैंकर मंगा लिया और आग बुझानी शुरू कर दी। बताते हैं कि लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद नागरिकों ने आग पर काबू पाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग कार में किसी शार्ट सर्किट या फिर इंजन के गर्म होने के कारण लगी है। कार चालक राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!