उझानी

मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़े विद्यार्थी: प्रदीप सर्राफ

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। जीडी गोयंका स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप गोयल एवं प्रबंधक शुभम गोयल ने ध्वजारोहण किया और देश के अमर शहीदों नमन किया।

ध्वजारोह के उपरांत किंडरगार्टन के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत के द्वारा अपने भारत के गौरव को दर्शाया, कक्षा छह,सात और आठ के छात्र छात्राओं ने नृत्य के द्वारा कदम से कदम मिलाकर चलने का संदेश दिया, वहीं पर कक्षा पहली, दूसरी, चौथी और आठवीं के छात्रों ने योगा की शुरुआत सूर्य नमस्कार के द्वारा विविधता में एकता का संदेश देकर किया । कक्षा एक व दो एवम तीन व चार के छात्रों ने भी देशभक्ति पर आधारित समूह नृत्य की सुंदर जोशपूर्ण पस्तुति दी।कक्षा छह एवं सात के छात्र शौर्य एवं संकल्प ने गणतंत्र दिवस का ऐतिहासिक महत्व अपने भाषणों द्वारा बताया । इसके अलावा, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कक्षा-चार के छात्र आद्यवर्धन ने एक वीर रस की कविता का पाठ किया। सबसे ज्यादा खुशी की बात यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कक्षा छह के छात्र शान्वी और अंश के द्वारा बहुत ही कुशलता से किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक प्रदीप गोयल एवं निर्देशिका आभा गोयल ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह ने छात्रों को गणतंत्र के महत्व और संविधान के मूल सिद्धांतों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें अपने देश के प्रति कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है , उन्होंने कहा कि शिक्षा एवम संस्कार से ही देश आगे बढ़ता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!