उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में अब्दुल्लागंज चौकी पुलिस और वन विभाग की सरपरस्ती में बेखौफ लकड़ी माफिया हरे-भरे और फलदार पेड़ खुलेआम काट रहे हैं। पिछले दो दिनों से पेड़ काट रहे लकड़ी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नही की तब जागरूक लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी जिसकी जानकारी होने पर हरकत में आई पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही लकड़ी माफिया और पेड़ काट रहे मजदूर भाग निकले। चर्चाओं को माने तो माफिया एक पेड़ काट कर उसे टै्रक्टर ट्राली से भरवा ले गए जबकि दूसरा अधकटा पेड़ छोड़ कर भाग निकले।
बताते हैं कि गांव अब्दुल्लागंज और जिरौलिया के मध्य सयैद बाबा की मजार के पीछे सियाराम नामक ग्रामीण का खेत है। बताते हैं कि खेत में जामुन समेत अन्य हरे-भरे और फलदार पेड़ खड़े हुए है जिन्हें शुक्रवार से लकड़ी माफिया मजदूरों से कटवा रहे थे। गांव में हो रही चर्चाओं को मानेन तो ग्रामीणों ने पेड़ कटने की सूचना अब्दुल्लागंज चौकी पुलिस एवं वन विभाग की टीम को दी मगर किसी ने न तो पेड़ कटने से रोका और न ही मौके पर पहुंच कर लकड़ी माफिया को पकड़ने का प्रयास किया जिसके चलते लकड़ी माफिया एक हरा-भरा और फलदार पेड़ काट कर टै्रक्टर ट्राली में भर कर ले गए जबकि दूसरा पेड़ शनिवार की सुबह से काटना शुरू कर दिया। बताते है कि दूसरा पेड़ कटने की सूचना पर जागरूक लोगों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी।
बताते है कि पेड़ कटान की शिकायत होने की जानकारी जैसे ही अब्दुल्लागंज चौकी प्रभारी लवगिरी और वन विभाग के दरोगा अमित कुमार को मिली तो वह मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही पुलिस और वन दरोगा की सूचना पाकर लकड़ी माफिया मौके से भाग निकले। ग्रामीणों में हो रही चर्चाओं को माने तो अब्दुल्लागंज क्षेत्र के जंगल से पुलिस चौकी प्रभारी की मिलीभगत से लकड़ी माफिया कई पेड़ काट कर मालामाल हो चुके हैं। इस मामले की जानकारी करने के लिए चौकी प्रभारी लवगिरी से मोबाइल पर सम्पर्क साधा गया तब उन्होंने हैलो-हैलो करते हुए फोन काट दिया और फिर मोबाइल स्विच आफ कर लिया। जब प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने दरोगा का फोन स्विच आफ हो गया होगा फिर भी उन्होंने चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा है। इधर वन दरोगा अमित कुमार ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे लेेकिन वहां कोई भी न मिल सका था अलबत्ता पूरा पेड़ नही कट पाया था केवल उसका एक गुद्दा ही कट सका था। उन्होंने बताया कि पेड़ चोरी से काटा जा रहा था जिस पर ठेकेदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।