उझानीउत्तर प्रदेश

उझानी में खून से लथपथ मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका, शरीर पर गुदे हैं टैटू

उझानी(बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव हजरतगंज में बुधवार की सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया मगर सफलता न मिल सकी। मृतक के सीने पर मर्द और हाथ में बंटी का टैटू गुदा होने को आधार बना कर पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है। युवक की बाहर से लाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

आज सुबह जब चहल पहल शुरू हुई तब हजरतगंज स्थित ईंट भट्ठा के पीछे एक खेत में खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और चर्चा होने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवक का शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों से उसकी शिनाख्त का प्रयास किया मगर कोई भी मृतक का पहचान नही सका। बताते हैं कि जब पुलिस ने उसकी जामा तलाशी ली तब सीने पर मर्द और हाथ पर बंटी का टैटू बना हुआ था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

इस बारे में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि मृतक युवक की उम्र करीब 26 वर्ष है और तमाम प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त न हो सकी है। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या की आशंका को नकारा नही जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सबसे पहले उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास तेज कर दिए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!