जनपद बदायूं

बिनाबर में अधेड की गोली मार कर हत्या, गांव में फैली दहशत, हत्यारे हुए फरार

Up Namaste

बदायूं। बिनाबर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी में रविवार की देर रात अपने घर के पास नल से पानी भर रहे एक अधेड़ की नामजद आरोपियों गोली मार कर हत्या कर ही और फरार हो गये। हत्या से पूरे गांव में सनसनी और दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर ही है।

गांव सिकरोड़ी निवासी अधेड़ अंसार पुत्र अफताब उर्फ छंगे रविवार की देर रात शौच जाने के लिए अपने घर से निकला और पास में सरकारी नल पर पानी भरने लगा, इस बीच अचानक पहुंचे नामजद आरोपियों ने उसे तमंचे से गोली मार ही जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकल। बताते है फायर की आवाज सुन कर परिजन घर से बाहर निकले और अंसार को खून से लथपथ मृत पड़ा देख उनमें चीख पुकार मच गई।

बताते है कि परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी जिस पर बिनावर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों से हत्या के बारे में जानकारी लेकर आसपास क्षेत्र में हत्यारों की तलाश की मगर सफलता न मिल सकी। हत्या की पृष्ठभूमि में परिजनों ने पुलिस को बताया कि हत्यारे उनके परिवार की एक लड़की को भगा कर ले गए थे जिनकी तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे हत्यारों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने अंसार को मौत के घाट उतार दिया।

हत्या की वारदात से गांव सकरोड़ी समेत आसपास के क्षेत्र में सनसनी और दहशत व्याप्त हो गई है थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा जा रहा है और इसके बाद जो भी तहरीर आएगी उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!