जनपद बदायूं

दातागंज क्षेत्र में तेज गति की ट्राली पलटी, दो युवकों की हुई मौत तीन हुए घायल

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना दातागंज क्षेत्र में बीती रात तेज गति की ट्रैक्टर और ट्राली पलटने के परिणाम स्वरूप दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्राली में सवार तीन अन्य युवक घायल हो गए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी दातागंज इलाज के लिए भेजा है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवो को पोस्टमार्टम कराने जिला मुख्यालय भेजा है।

यह दर्दनाक सड़क हादसा दातागंज क्षेत्र के गांव ढिलवारी के बीती रात हुआ था। बताते हैं कि दातागंज क्षेत्र गांव बेनी नगला निवासी सुखपाल, राकेश बबलू बाबू और मनोज फरीदपुर गांव स्थित ईंट के भट्टा पर काम करते हैं। बताते हैं कि बीती रात बाबू नामक युवक की पत्नी रीना के प्रसव पीड़ा हुई इसके बाद पांचो युवक ट्रैक्टर ट्राली से उसे सीएचसी दातागंज ले गए जहां से भर्ती कर दिया गया।

बताते हैं कि रीना को अस्पताल में भर्ती करने के बाद पांचो युवक ट्रैक्टर ट्राली से वापस भट्टे पर लौट रहे थे इसी दौरान गांव जिलाबारी के पास तेज गति होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई जिससे उसमें दबकर 18 साल के सुखवाल और 19 साल के राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 साल के बबलू 20 वर्षीय बाबू और 19 वर्षीय मनोज नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए दातागंज अस्पताल भेजा वही दोनों शवों को पीएम के लिए अपने कब्जें में ले लिया। दोनों युवकों की एक साथ मौत से परिजनों में चीत्कार रुकने का नाम नही ले रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!