जनपद बदायूं

बदायूं में एक युवक ने फांसी लगा कर दी जान, सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत

Up Namaste

बदायूं। बुधवार की दोपहर तक एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी तो वही सड़क हादसे का शिकार बने कासंगज के एक युवक की राजकीय मेडीकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए है।

बुधवार को राजकीय मेडीकल कालेज में भर्ती कासगंज जनपद के गांव नदरौली निवासी श्याम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। श्याम सिंह गत 11 मार्च को दातागंज क्षेत्र स्थित अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट कर घर जा रहे थे इसी दौरान कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गंगपुर खाम के समीप किसी अज्ञात वाहन ने श्याम सिंह की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए और जब हालत में सुधार न हुआ तो वह मंगलवार को बदायूं के राजकीय मेडीकल कालेज इलाज को लेकर आए जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

दूसरी ओर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कौल्हाई निवासी राजवीर उर्फ चंदू नामक युवक ने बुधवार की सुबह गांव के बाहर पेड़ से फंदा बना कर उस पर लटक कर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने जब चंदू का शव फंदे पर लटका देखा तब परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पीएम कराया है। आत्महत्या के पीछे की सही वजह अभी सामने नही आई है अलबत्ता कहा जा रहा है कि चंदू बुधवार की सुबह बिल्सी से अपनी साली की शादी सम्पन्न करा कर लौटा था और कुछ देर बाद घर से बाहर चला गया जहां से उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि शादी में उसका अपनी पत्नी से कुछ विवाद हो गया होगा जिस पर उसने आत्मघाती कदम उठा कर अपनी जान दे दी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!