उझानी

सवारियों से भरे ई रिक्शा में तेज गति की रोडवेज बस ने मारी टक्कर, महिला-बच्चों समेत आधा दर्जन हुए घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बीएम हाइवे पर बुधवार की दोपहर तेज गति की रोडवेज बस ने पीछे से सवारियों से भरे ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप महिला बच्चों समेत आधा दर्जन सवार घायल हो गए। इलाज को अस्पताल लाए गए घायलों में से महिला समेत दो को राजकीय मेडीकल कालेज रैफर किया गया है। बस चालक मय वाहन के फरार बताया जा रहा है।

थाना क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी मुन्नालाल पुत्र रामकिशन ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का गुजारा करता है। बुधवार की दोपहर मुन्नाला उझानी से ग्रामीण क्षेत्र की सवारिया भर कर वापस अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान बरेली मथुरा हाइवे के गांव पीरनगर मोड़ पर मुन्नालाल ई रिक्शा रोक कर सवारिया उतार रहा था तभी बदायूं की ओर से कासगंज की तरह जा रही तेज गति की रोडवेज बस ने पीछे से सवारियों से भरे ई रिक्शा में टक्कर कार दी जिससे उसके सवार ई रिक्शा चालक मुन्नालाल और उसका पुत्र अजय, 12 वर्षीय किशोर दीपेश पुत्र रामविलास, 55 वर्षीय महिला कन्यावती पत्नी हरद्व़ारीलाल निवासी पीरनगर समेत आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताते हैं कि हादसे को अंजाम देकर बस चालक मय बस के मौके से भाग निकला।

हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस बुला कर सभी घायलो को उपचार के लिए उझानी सीएचसी भेजा जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। डाक्टर ने कन्यावती और मुन्नालाल की हालत को गंभीर पाया और दोनों को इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि इलाज के बाद बस चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देंगे। बस की टक्कर से ई रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!