जनपद बदायूं

बदायूं जिले में दो महिलाओं की सड़क हादसे में जबकि एक महिला ने लगाई फांसी, शराबी युवक की दीवार से टकरा कर मौत

Up Namaste

बदायूं। मंगलवार को बदायूं जिले में दो महिलाओं की सड़क हादसे में तथा एक महिला की फांसी लगाने से मौत हो गई जबकि शराबी युवक की दीवार से टकरा कर मौत हो गई है। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसों से मृतकों के परिजनों मंे कोहराम मचा हुआ है।

सोमवार की रात जनपद के उपनगर सहसवान के मौहल्ला जहांगीराबाद निवासी आशीष सक्सेना की शादी 15 साल पहले बरेली के सुभाषनगर निवासी संदीप की पुत्र श्वेता के साथ हुई थी। पिछले कुछ दिनों से दंपति में विवाद होता रहता था। बताते हैं कि कुछ दिन पहले दंपति में विवाद हुआ जिस पर आशीष ने अपनी सास से श्वेता की शिकायत की। पति की शिकायत के बाद श्वेता की मां ने उसे समझाया। बताते हैं कि इसी से आहत होकर श्वेता ने अपने घर में फंदे पर लटक कर जान दे दी। बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुरालजनों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार की दोपहर कुवंरगांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार करने आई एक बुर्जुग महिला गायत्री देवी पत्नी चंद्रपाल निवासी गांव धर्मपुर बाजार करके अपरान्ह तीन के करीब अपने बेटे के साथ बाइक से वापस अपने घर लौट रही थी इसी दौरान तेज गति के घोड़ा बुग्गी ने बाइक सवार महिला को सीधी टक्कर मार दी जिससे वह सिर के बल सड़क पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घोड़ा बुग्गी चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया शाहपुर निवासी गणेश्वर सिंह अपनी पत्नी शिल्पी और भाई के साथ गांव जमालपुर में दवाई लेने जा रहे थे इसी दौरान म्यांऊ हजरतपुर हाइवे पर तेज गति के ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गणेश्वर सिंह की पत्नी शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। इधर दातागंज कोतवालीी क्षेत्र के गांव भुड़ेली निवासी 35 साल के रमेश की बीती रात शराब पीकर घर लौटते वक्त दीवार से टकरा कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!