उझानी

उझानी में शिव मंदिर स्थापना दिवस पर हुए धार्मिक अनुष्ठान, हवन में नागरिकों ने दी अहूतियां

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के मिल कम्पाण्ड की शिव बिहार कालोनी स्थित शिव मंदिर का स्थापना दिवस नागरिकों ने श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए वही सुन्दरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।

शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर जुटे नर नारियों ने मंदिर पर भगवान शंकर की श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना की और आरती उतारी। इसके उपरांत हवन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान डीपी सिंह ने सपत्नीक और अन्य नागरिकों के साथ प्रतिभाग करते हुए आहूतियां दी और देवाधिदेव महादेव तथा यज्ञ देवता से सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। हवन पूजन के बाद मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने संगीत के साथ सुंदरकांड पाठ के श्लोकों को धार्मिक भजनों के साथ सुनाया जिस पर मौजूद नर नारी भक्ति में आकंठ डूबे नजर आए। इस अवसर पर डीपी सिंह, सतेन्द्र सिंह, देवपाल यादव, मुकेश कश्यप, सुमित गुलाटी, अवधेश शर्मा समेत भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!