उझानी(बदायूं)। सोमवार को ब्लाक परिसर के बाहर चाय और इंटरनेट कैफे की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। धुंआ का गुब्बार बाहर निकलने पर ब्लाक परिसर में रहने वाले लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना दी लेकिन जब तक वह आता तब तक लाखों रुपया के कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान जल कर राख के ढेर में बदल गया।
ब्लाक क्षेत्र के गांव संजरपुर बालजीत निवासी प्रदीप नामक युवक ब्लाक परिसर के बाहर चाय और इंटरनेट कैफे की दुकान का संचालन करता है। बीती रात प्रदीप की दुकान मंे आग लग गई। आग लगने से धुंआ का गुब्बार जब उठा तब ब्लाक परिसर में रहने वाले लोगों ने प्रदीप को सूचना दी जिससे प्रदीप अपनी दुकान पर पहुंचा लेकिन तब तक पूरी दुकान स्वाहा हो चुकी थी। प्रदीप ने बताया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है जिसके चलते उसका दो लाख रुपया से अधिक का सामान जल कर राख में बदल गया। आगजनी की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने दुकान का मुआयना कर राजस्व विभाग को रिपोर्ट की है।