बदायूं। जनपद के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में एक दिन पूर्व हुए मामूली विवाद ने रविवार को भयंकर रूप धारण कर लिया और दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। रविवार सुबह दोनों पक्षों में जमकर पथराव और खूनी संघर्ष हुआ साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग की गई जिससे ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई। पथराव और फायरिंग में एक पक्ष की तीन महिलाएं घायल हुई है। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
शनिवार शाम दुगरैया निवासी शाहनवाज का गांव के ही रिफाकत अली पक्ष से गली में मोटरसाइकिल निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था। एक पक्ष की सूचना पर डायल 112 पुलिस व थाना पुलिस पहुंची थी जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बताते हैं कि रात में ही पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर फैसला कराने के बाद थाने से छोड़ दिया। बताते हैं कि रविवार सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ शहनवाज के घर की महिलाओं पर दूसरे पक्ष ने जमकर ईंट पत्थर बरसाए और शहनवाज की बहिन नाजिया को लोगों ने पकड़ लिया और लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पथराव में खुशनसीब, और साजिया नामक महिलाएं घायल हो गई।
गांव में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। सरेराह हुई फायरिंग और पत्थरबाजी से गांव में दहशत का माहौल है। बताते हैं कि इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें है जिसमें एक वीडियो में रिफाकत अली पक्ष की तरफ दर्जनों की संख्या लोग हांथ में लाठी डंडे लेकर महिलाओं को पीटते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरे वीडियो में शहनवाज पक्ष की तरफ से एक युवक हांथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता नजर आ रहा है पूरी घटना से गांव के लोग सहम गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस मामूली विवाद को गंभीरता से लेती और बिना कार्यवाही के थाने से दोनों पक्षों को न छोड़ती तो शायद फायरिंग और पथराव न होता।
कुंरवगांव से गुड्डू रस्तोगी की रिपोर्ट