उझानी(बदायूं)। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार की शाम काली अखाड़ों, झांकियों और बैंडबाजों से सजी हनुमान शोभायात्रा भव्यता और दिव्यता के साथ निकाली गई। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान चंहु ओर हनुमान के जयकारें गुंजायमान होने लगे वही स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में नर नारी और बच्चें उमड़ पड़े और सभी ने शोभायात्रा पर फूलों की बरसात कर संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया।
पंचमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में भव्यता के साथ निकाली गई हनुमान शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी भईया के साथ पंचमुखी हनुमान और काली के स्वरूप का पूजन अर्चन करने के बाद कराया। शोभायात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कछला रोड, गंजशहीदा, बाजारकला, सहसवान रोड, साहूकारा, किलाखेड़ा, लालमन की पुलिया, बिल्सी रोड, मुख्य चौराहा, स्टेशन रोड, हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर और पुरानी अनाज होती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठान के रूप में परिवर्तित हो गई।
शोभायात्रा में शामिल काली अखाड़े, देवी देवताओं के स्वरूपों की झांकियां, भगवान राम का दरबार, भोलेनाथ का तांडव नृत्य, भस्म नृत्य, मर्यादा प्रभु श्रीराम के बाल रूप की झांकी, राम-रावण युद्ध की झांकी लोगों के मन को भा रही थी वही देवी देवताओं की झांकियों को देख नागरिक भक्ति से भर उठे और बार-बार अपना सिर देवी देवताओं के चरणों में नवा रहे थे। शोभायात्रा में दूर दराज के जिलोें से पहुंचे कलाकारों ने विभिन्न तरह के नृत्यों और अपने करतब दिखा कर नागरिकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वही धार्मिक नृत्यों पर नागरिक भाव विभोर होकर खुद ही झूमने लगे। रविवार की शाम को निकाली गई हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए पूरे नगर में बड़ी संख्या में नर नारी और बच्चें अपने घरों की छतों तथा सड़कों पर एकत्र हो गए और शोभाायात्रा के समापन तक फूलों की बरसात करते रहे।
शोभायात्रा में शामिल रथ पर सवारा संकटमोचन हनुमान की प्रतिभा की नागरिकों ने पूरे नगर में कई स्थानों पर पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बाबा ने हनुमान जन्मोत्सव सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर पूरे नगर की जनता का आभार जताया। शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल साथ चल रहा था।