बदायूं । बहेड़ी मोड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमान जी के पूजन के साथ पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ। लोककल्याणार्थ गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की विशेष आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित कीं। कन्याभोज कराया गया। परिव्राजक सचिन देव ने वेदमंत्रोच्चारण यज्ञ सम्पन्न कराया। नरेंद्र पाल शर्मा ने कहा हनुमान जी समर्पण, भक्ति और शक्ति का प्रतीक है।इस मौके पर काली चरन पटेल, सुरेन्द्र नाथ शर्मा , राजेश्वरी, माया सक्सेना, रामचन्द्र प्रजापति, रजनी, जमिश्र सुशील कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सहसवान क्षेत्र के गांव कोल्हाई में भी अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में सिद्धि श्री सर्वेश्वर धाम कौल्हाई में हनुमान जयंती पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ। गणमान्य नागरिकों, साधू-संतों ने लोककल्याणार्थ यज्ञ भगवान को विशेष आहुतियां समर्पित कीं।गायत्री परिवार के नत्थूलाल शर्मा ने उन्होंने कहा कि युवा हनुमान जी जैसे ऊंचे दर्जे के कार्य करें।
भवेश शर्मा और पंकज कुमार ने वेदमंत्रोच्चारण कर यज्ञ संपन्न कराया।मुख्य यजमान रहे सोनपाल, बाबूराम ने शक्ति कलश पूजन, राजकुमार, ओमेंद्र कुमार ने दीप पूजन, लालमन, सुरेन्द्र पाल ने गुरु पूजन किया। यज्ञ भगवान को विशेष आहुतियां समर्पित कीं। इसके बाद विशाल भंडारा हुआ। इस मौके पर सुखपाल शर्मा, रमेश पाल, सौरभ, ओमप्रकाश, शेर सिंह, राजू आदि मौजूद रहे।