कछला, (बदायूं)। रविवार को राजस्थान प्रदेश से परिजनों के साथ गंगा स्नान को आई एक मासूम बच्ची गंगा के गहरे पानी में समा गई। गोताखारों को जब सफलता न मिली तब प्रशासन ने बरेली से एसडीआरएफ की टीम को बुला कर गंगा में उतारा मगर यह टीम भी बच्ची को तलाशने में सफल न हो सकी। टीम मंगलवार को फिर से गंगा में उतरेगी और बच्ची की तलाश करेंगी। बच्ची के जीवित होने की संभावना अब पूरी तरह से समाप्त हो गई है।
सोमवार को प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुला कर गंगा में उतारा और फिर रविवार को गंगा में डूबी राजस्थान प्रदेश के जिला धौलपुर के थाना व कस्बा मनिया निवासी नौ साल की परी शर्मा पुत्री भूरे शर्मा की तलाश शुरू हुई। शाम तक मासूम बच्ची परी न तो जीवित अवस्था में मिल सकी और न ही मृतावस्था में। घाट पर मौजूद मासूम बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताते हैं कि दो दिन बीत जाने के बाद अब परी के जीवित होने की आस पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।
कछला से देवेन्द्र कश्यप की रिपोर्ट




