जनपद बदायूं

बदायूं में सात फेरें लेकर दुल्हन बनने के सपने संजो रही युवती, इस बीच करंट से भाई की हो गई मौत

Up Namaste

कुंवरगांव। बदायूं जनपद में शादी वाले दिन दुल्हन बनने वाली युवती की मौत के बाद एक और दर्दनाक हादसा हो गया। शादी के घर में बारात आने से कुछ घंटों पूर्व बिजली करंट की चपेट में आकर दुल्हन के भाई की मौत हो गई। हादसे से शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम छा गया और फिर शादी को आगे टाल कर युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव अहरूइया निवासी 30 वर्षीय बुधपाल पुत्र बालजीत की बहन विमल कुमारी की बारात मंगलवार को आनी थी जिसके लिए घर में खुशियों के माहौल के बीच रस्मों को सम्पन्न किया जा रहा था साथ ही शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। बताते हैं कि शादी में देने के लिए लाए गए फ्रिज को चलाने के लिए दोपहर में बुधपाल ने तार बिजली बोर्ड में लगा दिए ताकि फ्रिज में कोल्डड्रिक को ठंडा किया जा सके। बताते हैं कि रस्मों के बीच बुधपाल किसी काम से कमरे में आया और फिर उसका हाथ अचानक बिजली बोर्ड के कटे तारों से चिपक गया जिससे वह तेज करंट की चपेट में आ गया।

हादसे पर घर में चीख पुकार मच गई और मौजूद लोगों के ने किसी तरह से बुधपाल को करंट से छुडा कर उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधपाल की मौत से शादी की खुशियां चीत्कार में बदल गई। बताते हैं कि परिजनों ने शव का पीएम कराने से मना कर दिया और शव को घर पर लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बतात हैं कि बुधपाल की मौत के बाद परिजनों ने शादी को कुछ समय के लिए आगे टाल दिया है।

गुड्डू रस्तोगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!