बदायूं। जनपद के बिल्सी थाना क्षेत्र में शनिवार का दिन हादसों के नाम रहा जिसमें अलग-अलग स्थान पर तीन की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। इसके अलावा एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई, इस मौत पर परिजनों में उसकी ससुरालयों पर गंभीर आरोप लगाए है।
केशवपुर गांव निवासी युवक अजीत अपने साथी गुड्डू और पवन के साथ बाइक से अपनी बुआ की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था इसी दौरान गांव दिधौनी के पास सामने से आ रही है तेज रफ्तार की पिकअप ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया जिसमें अजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार गुड्डू और पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने गुड्डू को भी मृत घोषित कर दिया जबकि पवन को उसके परिजन इलाज के लिए चंदौसी में किसी निजी अस्पताल में ले गए हैं जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। बिल्सी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं। एक साथ दो युवाओं की मौत से परिवार में चीत्कार का माहौल बन गया है।
बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गुधनी खोंसरा निवासी संजीव नामक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि संजीव गत 6 में को अपनी पत्नी को लेने वजीरगंज के गांव मीरापुर स्थित ससुराल गया था। परिजनों का आरोप है कि ससुराली जनों ने संजीव के साथ मारपीट की और इसके बाद उसे कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे वह घर लौटा और अपने घर के दरवाजे पर ही गिर पड़ा। बताते हैं कि संजीव की नाजुक हालत को देखकर परिजन उसे इलाज के लिए सहसवान ले गए जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया और मेडिकल कॉलेज में भी उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने सैफई रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई जिसे परिजनों में कोहराम मच गया।
मुजरिया थाना क्षेत्र में भी आधी रात के बाद हुई सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन बच्चियों घायल हो गई। पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव शेख नगला के रहने वाला बृजेंद्र दिल्ली में रहकर वहां चलाता है। बृजेंद्र बीती आधी रात के बाद अपने साले राजेंद्र और उसकी तीन बेटियों के साथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने गांव आया था और मुजरिया चौराहे पर उतरने के बाद सभी लोग पैदल शेखानगला गांव जा रहे थे इसी दौरान लहर पुलिया के पास आ रहे तेज गति के अज्ञात वाहन ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें बृजेंद्र की मौत हो गई जबकि तीनों बच्चियों गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची घायल बच्चियों का इलाज के लिए अस्पताल भेजा और बृजेंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बृजेंद्र की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।





