उझानी। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र माधव बेसन ने 98.4% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल और अपने परिवार समेत उझानी नगर का नाम रोशन कर दिया है। उसकी सफलता पर स्कूल प्रबंधतंत्र के अलावा परिजनों ने खुशी जताई है। माधव ने बदायूं जिले में तीसरा स्थान पाया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > उझानी के छात्र माधव वार्ष्णेय ने 98% से अधिक अंकों के साथ पास की हाई स्कूल की परीक्षा, जिले में मिला तीसरा स्थान
उझानी के छात्र माधव वार्ष्णेय ने 98% से अधिक अंकों के साथ पास की हाई स्कूल की परीक्षा, जिले में मिला तीसरा स्थान
Up Namaste staffMay 13, 2025
posted on





