उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के बरेली मथुरा हाइवे पर मंगलवार की देर रात तेज गति की कार गांव गंगोरा के समीप बिजली के पोल से जा टकराई जिसके परिणाम स्वरूप कार स्वामी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को मेडीकल कालेज भेज कर शव अपने कब्जें मंे लेकर बुधवार को उसका पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
दातागंज थाना क्षेत्र के गांव कांसपुर निवासी 50 वर्षीय नेत्रपाल दिल्ली एनसीआर में रह कर काम धंधा करते है। नेत्रपाल लगभग एक सप्ताह पहले अपने गांव आए थे और मंगलवार की रात वापस दिल्ली जाने के लिए कार से रवाना हुए। बताते हैं कि उनकी कार बरेली मथुरा हाइवे पर उझानी के समीपवर्ती गांव गंगोरा के समीप पहुंची ही थी कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई और फिर बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे पर हुए धमाके को सुन कर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में फंसे लोगों को निकाला जिसमें नेत्रपाल की मौत हो चुकी थी जबकि उसकी पत्नी 45 वर्षीय कृष्णादेवी और कार चालक अमर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों घायलो को समीप के ही राजकीय मेडीकल में इलाज के लिए भेजा और शव को अपने कब्जें में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। नेत्रपाल की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।




