बदायूं। जिले के थाना कंुवरगांव क्षेत्र में मंगलवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने शराब सेल्समैन की गोली मार कर हत्या कर दी जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हत्या के बाद आए परिजनों ने शराब सिंडीकेट पर सेल्समैन की हत्या का आरोप लगाएं है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
थाना क्षेत्र में बदायूं आंवला मार्ग पर स्थित गांव दुगरईया स्थित देशी शराब के ठेके पर बिनाबर थाना क्षेत्र के गांव रझौरा निवासी मुकेश यादव पुत्र महेशपाल सेल्समैन था और मंगलवार की देर रात वह ठेका बंद करने की तैयारी में जुटा था इसी दौरान अचानक वहां पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने मुकेश यादव को टारगेट कर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए। हत्या के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर मुकेश को जीवित समझकर जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना पर एसएसपी डाक्टर ब्रजेश कुमार ने मौका मुआयना कर हत्यारों की तलाश करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है। इधर हत्या की सूचना पर मुकेश के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने शराब सिंडीकेट पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना हैं कि मुकेश शराब का पौआ केवल 75 रुपएं में बेंच रहा था जबकि शराब की अन्य दुकानों पर यह 85 रुपएं का मिल रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शराब व्यवसायी ज्योति बाबू और पंकज खुराना के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।