शाहजहांपुर। राजकीय मेडीकल कालेज आक्सीजन प्लांट से गैस लीक होने के बाद मौजूद लोगों और मरीजों में अफरा तफरी मच गई और सभी सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े। इस घटना के बाद से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थित को संभाला। दमकल विभाग की गाड़ियां भी मेडीकल कालेज पहुंच गई।
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शाम को चार बजे के वक्त एक आपरेशन थिएटर से गैस लीक हुई और धुंआ उठने लगा। गैस रिसाव के चलतेे मरीजो और मौजूद तीमारदारो को सांस लेने में दिक्कते होने लगी तब अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। गैस रिसाव पर दमकल विभाग की गाड़ियो को बुला लिया गया तब मरीजो का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया। इस मामले को डीएम धर्मेन्द प्रताप सिंह ने गैस रिसाव की पुष्टि की और कहा कि मेडीकल कालेज में फॉमलीन नामक गैस का रिसाव हुआ है जिससे लोगो को सांस लेने में दिक्कते हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और लाहपरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।




