जनपद बदायूं

कुछ ही घंटों में पकड़ा गया ई रिक्शा चालक का हत्यारा, फरसा से काटा, पुलिस ने बरामद किया आलाकत्ल

Up Namaste

बदायूं। बीती रात से गायब एक ई रिक्शा चालक का मंगलवार की सुबह गांव के समीप खंती में गला कटा शव मिलने से सनसनी फैली गई। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करने के बाद की गई जांच में एक युवक का नाम सामने आया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तब उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारे से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव आमगांव निवासी 50 वर्षीय ई रिक्शा मनोज पटेल का मंगलवार की सुबह गांव के समीप ही कच्चे रास्ते पर गला कटा शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौैके पर पहुंच कर परिजनों और ग्रामीणों से हत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास किया। बताते हैं कि पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर बीती रात मनोज के साथ रहे युवको को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब सुनील कुमार पुत्र देवेन्द्र उर्फ बेंचे ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि वह सोमवार की शाम बदायूं से उसके ई रिक्शा से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसने बताया कि ई रिक्शा में उसकी पत्नी और छोटा बेटा भी साथ था। आरोपी ने बताया कि रास्ते में रखवाला नामक व्यक्ति भी मिल गया और सभी साथ में शराब के ठेके पर रूक गए और शराब पी जिससे नशा ज्यादा हो गया तब ठेकेवाले ने उन तीनो को भगा दिया।

हत्यारोपी सुनील ने पुलिस को बताया कि वह चक रोड पर आ गए तब उसने मनोज से अपने भाई की जमीन बिकवाने के बारे में पूछा तब मनोज उसे गंदी गालियां देने लगा जिस पर उसने उसे धक्का देकर गिरा दिया और वहां से चला गया। उसने पुलिस को बताया कि वह रात लगभग नौ बजे के करीब लौटा और मनोज को जीवित देख उससे से उस पर फरसे हमला कर दिए जिससे उसका गला कट गया और मनोज मर गया तब वह वहां से लौट आया और घर पर फरसे को धोकर रख दिया। हत्या जैसी गंभीर घटना का अनावरण करने पर एसएसपी ने सिविल लाइन पुलिस की पीठ थपथपाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!