उझानी

मुफ्त में लोन दिलाने का झांसा देकर कुछ युवकों ने कछला के नागरिकों से की ठगी, अब पकड़े गए

Up Namaste
  • नागरिकों को निजी डाटा भी किया स्टोर, पकड़े गए युवकों में फरूखाबाद निवासी है एक युवक

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में पिछले कई दिनों से कार सवार एक युवक ने खुद को विदेशी कम्पनी का मालिक बता कर नागरिकों से हजारों की ठगी कर डाली इतना ही नही उसने नागरिकों के आधार, पेन कार्ड के अलावा अन्य निजी डाटा भी एक एप के जरिए अपने पास संग्रह कर लिया। ठगी का अहसास होने पर कछला के नागरिकों ने फरूखाबाद के युवक समेत अन्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है साथ ही तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को दी गई तहरीर में कछला के वांशिदों ने लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से कार सवार फरूखाबाद जनपद निवासी राज उर्फ आशीष यादव नामक एक युवक एक महिला और कछला निवासी दो युवकों जीराज तथा दीपक के साथ नगर व आसपास क्षेत्र में घूम कर खुद को विदेशी कम्पनी का मालिक बताने के बाद नागरिकों को मुफ्त में एक से दो लाख रुपयों तक का लोन दिलाने का लालच देकर रािजस्टेªशन के नाम पर तीन सौे से लेकर छह सौ रुपएं तक ठग रहा था। नागरिकों ने तहरीर में लिखा है कि आशीष और कछला निवासी युवक उनके आधार, पेन कार्ड के अलावा मोबाइल सिम को कम्प्यूटर में लगा कर उनका निजी डाटा एक एप में स्टोर कर रहा था।

नागरिकों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि मंगलवार की शाम जब उन्हें ठगे जाने और उनका निजी डाटा चोरी करने का अहसास हुआ तब नागरिकों ने चारों युवकों से पूछताछ करनी शुरू कर दी जिस पर वह इधर उधर की बातें करने लगे तब नागरिकों ने फरूखाबाद निवासी राज उर्फ आशीष यादव व उसके साथ एक महिला को भी पकड़ लिया लेकिन इस दौरान मौका देख कर कछला निवासी युवक फरार हो गए। नागरिकों ने आशीष को पुलिस के हवाले करने के साथ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने तहरीर पर कोई अभियोग पंजीकृत नही किया है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है। इस मामले जब उझानी इंस्पेक्टर से जानकारी ली गई तब उन्होंने जानकारी होने की बात को स्पष्ट इंकार कर दिया और बोले कछला इंचार्ज से पूछ लो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!