कुंवरगांव(बदायूं)। थाना क्षेत्र में आंवला बदायूं मार्ग पर सोमवार शाम तेज गति की कार ने मोपेड में टक्कर मार दी जिसमें मोपेड चला रहे बुजुर्ग की मौत हो गई। बुर्जुग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना कुंवर गांव क्षेत्र गांव कैली निवासी झंडू लाल पुत्र शिवलाल सोमवार शाम अपनी लड़की के यहां जलालपुर थाना कादरचौक जा रहे थे। शाम करीब 5 बजे कासिमपुर पेट्रोल पंप के पास आंवला की तरफ से आई कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि कार सवार अपनी खुद की गाड़ी से घायल झंडू लाल को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बरेली रैफर कर दिया।
बताते है कि बरेली ले जाते समय झंडू ने रास्ते में दम तोड़ दिया । झंडू लाल की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है । कार गंज पेट्रोल पंप मालिक की बताई जा रही है । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हादसे की तहरीर नही मिली है।






