उझानी,(बदायूं)। गणेश उत्सव के समापन पर गणेश प्रतिभा को विसर्जित करने के लिए कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचे एटा जिले के तीन श्रद्धालु युवक गंगा नदी में स्नान करते वक्त गहरे पानी में पहुंच कर डूब गए। शोर शराबे पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवको को तो गहरे पानी से निकाल लिया मगर एक किशोर गंगा की तेज धार में बह गया। हादसे के बाद से किशोर के परिजनों समेत श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया है। गोताखोर देर रात तक उसे तलाशते रहे मगर उसका कोई पता न चल सका है।
एटा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमसिमपुर में आयोजित गणेश उत्सव के समापन पर गंगा सिंह नामक ग्रामीण अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ गणेश प्रतिभा का विसर्जन करने कछला गंगा तट पर आया था। बताते हैं कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे मूर्ति विसर्जन के उपरांत सभी श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे थे इसी दौरान गंगा सिंह का 16 वर्षीय बेटा सनी और 21 वर्षीय बेटा अर्जुन सिंह, विनोद का 19 वर्षीय बेटा साहिल अचानक गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगे। बताते हैं कि तीनों को डूबते देख उनके परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा के पानी में उतर कर कड़ी मशक्कत के बाद अर्जुन और साहिल को तो गहरे पानी से निकाल लिया मगर सनी गंगा के जल की तेज धार के साथ डूब कर बह गया।
बताते हैं कि हादसे की सूचना पर कछला चौकी पुलिस पहुंच गई तब गंगा के पानी में लापता हुए सनी की तलाश शुरू कराई। बताते हैं कि देर रात तक गोताखोर सनी को तलाशते रहे मगर उसका कोई पता न चल सका जिस पर अंधेरा ज्यादा होने पर गोताखोर गंगा से बाहर आ गए। बताते हैं कि रविवार की सुबह फिर से सनी की तलाश में गोताखोर गंगा में उतरेंगे।