जनपद बदायूं

प्रेमी के साथ रंगरेलियों के लिए पतियों को मौत के घाट उतार रही है विवाहिता, बदायूं में भी पत्नी ने ली पति की जान

Up Namaste

बदायूं। भारत देवी देवताओं और ऋषि मुनियों की भूमि है यहां की नारी को सती सावित्री भी कहा जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से पूरे देश में विवाहिताओं के लिए पति से ज्यादा प्रेमी की जरूरत बन गई है और वह बिना किसी रूकावट के प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाना चाहती है जिसके चलते एक नही अनेक पत्नियों ने अपने पतियों को प्रेमी के साथ मिल कर मौत के घाट उतारा है। ऐसा ही एक मामला बदायूं से भी सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की गला दबा कर हत्या कर दी। इस दौरान उसकी नाबालिग ननद पहुंची तब उसे भी मारने की धमकी दी गई। अब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पूरी वारदात बदायूं के गांव बहेड़ी की है। इस गांव के रहने वाले भूपेन्द्र गुरूग्राम में नौकरी करते है और उनकी शादी अलीगढ़ के शीकुर गांव की रहन वाली राजकुमारी के साथ हुई थी। पति भूपेन्द्र घर पर कम रहता था जिससे राजकुमारी की गांव के ही बलबीर नामक युवक से आंखे चार हो गई और फिर दोनों एक हो गए। इस बात की जानकारी जब भूपेन्द्र को हुई तब उसने अपनी पत्नी को काफी डांटा फटकारा। भूपेन्द्र के चार साल के वैवाहिक जीवन में एक बेटे का भी जन्म हुआ लेकिन राजकुमारी अपनी हरकतों से बाज न आई।

बताते हैं कि बुधवार भूपेन्द्र गुरूग्राम से अपने घर पहुंचा और इसी रात जब उसकी सास और ननद घर से बाहर थी तभी राजकुमारी ने अपने प्रेमी बलबीर को बुला लिया और पति का गला दबा दिया। बताते हैं कि इस दौरान उसकी नाबालिग ननद आई गई तब उसने उसे पकड़ कर जान से मारने की धमकी देकर चुप कर दिया और फिर बलबीर के साथ पति की हत्या कर दी। बताते हैं कि हत्या करने के बाद राजकुमारी ने बलबीर को मौके से भगा दिया और रोती बिलखती घर से निकली। राजकुमारी ने ग्रामीणों को बताया कि भूपेन्द्र ने फांसी लगा ली है। इस पर जुटी उसकी सास और अन्य ग्रामीण भूपेन्द्र को राजकीय मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते है कि जैसे ही भूपेन्द्र को मृत घोषित किया तभी उसकी पत्नी वहां से भाग निकली।

भूपेन्द्र के साथ हुए घटनाक्रम को उसकी बहन ने जब परिजनों और ग्रामीणों को बताया तब उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेने के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!