उझानी

किसान ने दरोगा से जाम खुलवाने को कहा तब पुलिस ने उसे जमकर पीटा

Up Namaste

किसान हुए लामबंद, पुलिस से हुई तू तू मै मै, आढ़तियों ने मामला कराया शांत

उझानी,(बदायूं)। जाम के दौरान धान लेकर अपने वाहन से पहुंचे एक किसान ने मौके पर मौजूद एक दरोगा से जाम खुलवाने के लिए क्या कह दिया कि दरोगा उखड़ गया और वह किसान पर पिल पड़ा। डंडा खाने के बाद किसान के समर्थन में अन्य किसान लामबंद हो गए और पुलिस से नोंकझोंक करने लगे। किसानों का कहना है कि अगर हमने जाम खुलवाने की कह दिया तो कौन सा अपराध कर दिया जिससे पुलिस ने हमारे किसान को पीट दिया। इस दौरान पहुंचे कुछ आढ़तियों ने मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव लऊआ निवासी किसान शोभित सिंह अपनी धान की फसल बेचने ट्रैक्टर लेकर आया। काफी देर से लगे जाम से परेशान किसानों ने मौजूद एक दरोगा व सिपाहियों से जाम खुलवाने की कह दिया। इसी बात से आगबबूला हुए पुलिस कर्मियों ने शोभित के डंडा से उसकी पिटाई कर दी फिर क्या था पुलिस के इस रवैये पर अन्य किसान पुलिस कर्मियों के खिलाफ लामबंद हो गये। काफी देर किसानों व पुलिस कर्मियों कहासुनी हुई। पुलिस और किसानों की कहासुनी होने पर कुछ आढ़ती मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। पीड़ित किसान समेत अन्य किसानों ने इस मामले में मुख्यमंत्री तक शिकायत करने की बात कही और मंडी के अंदर चले गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!