उझानी,(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इंटर कालेज में गुरूवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्रा ताशू साहू को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रधानाचार्या सुजाता माथुर ने प्रधानाचार्य बनी छात्रा ताशू साहू को विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर श्रीमती माथुर ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व भावना, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना है। श्रीमती माथुर ने कहा कि हर लड़की को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए, डर को पीछे छोड़ना ही असली जीत है।
एक दिन की प्रधानाचार्य बनी छात्रा ताशू साहू ने प्रधानाचार्य के तौर पर एक शिक्षक की जिम्मेदारियों को समझने का प्रयास किया साथ ही उसने शिक्षा को लेकर कालेज के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। छात्रा ने कहा कि उसका सपना है कि वह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करें और समाज में महिलाओं की भागीदारी को और मज़बूती दें। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता ने कहा कि लड़कियों को मज़बूत, आत्मनिर्भर और जांबाज़ बनना चाहिए। हमें डरने की नहीं, आगे बढ़ने की ज़रूरत है। इस अवसर पर रोशनी यादव, दीक्षा छाबड़ा, सुदर्शना भाटिया, जोया, तनीषा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।




