उझानी,(बदायूं)। देवोउठान एकादशी पर कलियुग अवतारी योगीराज भगवान श्री कृष्ण के कृपा पात्र शिष्य खाटूधाम के बाबा श्याम का जन्मोत्सव आज श्याम भक्तों ने बडे ही श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया। श्याम भक्तों ने बाबा को निशान चढा कर बाबा से देश की खुशहाली की प्रार्थना की नगर की सीमा पर स्थित खाटू श्याम मंदिर मे विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भक्त सात किमी की पदयात्रा करते हुए मंदिर पर पहुंचे थे।
बाबा के जन्मोत्सव पर श्याम भक्तों ने श्याम भवन पर खाटू श्याम की मनोयोग के साथ पूजा अर्चना की और आयोजित हवन में आहूतियां देश सबके कल्याण की प्रार्थनाएं बाबा श्याम एवं यज्ञ देवता से की। पूजा अर्चना के उपरांत कालेज रोड से विशाल निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने पूजा अर्चना के उपरांत कराया। शोभायात्रा स्टेशन रोड, घंटाघर चौराहा, बदायूं रोड होती हुई सात किमी दूर जजपुरा स्थित श्याम मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठान में परिवर्तित हो गई। निशान यात्रा में खाटू श्याम सहित अन्य झांकियां एवं डीजे साउंड शामिल रहे। हाथों में निशान लहराते हुए भक्तों के बाबा तेरी क्या पहचान, लीला घोडा़ लाल लगाम, हारे के सहारे, बाबा श्याम हमारे जैसे जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था शोभायात्रा मे बज रहे सुमधुर भजनों पर श्याम भक्त झूमते नाचते बाबा की भक्ति मे सराबोर नजर आ रहे थे।

शोभायात्रा के समापन पर भक्तो ने बाबा के चरणों में निशान अर्पित किए और भक्तिभाव से पूजा अर्चना करते हुए सभी के कल्याण की प्रार्थना की। बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाने के लिए बदायूं, बिल्सी, सहसवान, बिसौली, बिनाबर, बरेली, कासगंज, पीलीभीत आदि जिलों से भक्त बाबा के मंदिर पहुंचा।



