उझानी

फोन के बाहने युवती को देख भद्दी भाषा का प्रयोग युवक को पड़ा भारी, युवती ने जमकर की मज्जमत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर में बीती रात पाश कालोनी के लिंक रोड पर एक युवक को युवती को देख भद्दी भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ गया। विरोध करने पर युवक युवती से उलझ बैठा तब युवती ने उसकी जमकर मज्जमत कर डाली और फिर पुलिस के हवाले कर दिया जहां पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल है।

गुरूवार की रात लिंक रोड पर एक युवती कोचिंग जा रही थी। बताते हैं कि इसी दौरान दूसरे समुदाय का युवक युवती के समीप फोन पर भद्दी भाषा का प्रयोग करते हुए चल रहा था। बताते हैं कि युवक की इस भाषा पर युवती ने विरोध जताया लेकिन युवक अपनी गलती मानने के बजाय युवती से उलझ गया बस फिर क्या था कि युवती ने उसकी जमकर खबर ली। बताते हैं कि इस घटनाक्रम के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी और सभी ने युवक को पकड़ लिया तथा उसकी मज्जमत करते हुए कोतवाली तक ले गए। बताते हैं कि कोतवाली में युवती और भीड़ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया मगर पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की। पुलिस का इस मामले में कहना है कि गलतफहमी के चलते यह घटनाक्रम हो गया और युवती के परिजनों ने तहरीर देने से इंकार कर दिया जिससे युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!