उझानी

जंगली सियार के हमले में दो महिलाओं समेत एक किशोरी और एक युवक हुआ घायल, ग्रामीणों में फैली दहशत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रेवा-निधानपुरा के खेतिहारी इलाके में अपने खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों पर मंगलवार की शाम जंगली सियार ने हमला कर दिया। सियार के हमले में दो महिलाओं समेत एक किशोरी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उझानी अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज जारी है। सियार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।

गांव रेवा-निधानपुरा के खेतिहारी इलाके में मंगलवार को कई ग्रामों के ग्रामीण अपने-अपने खेतों पर काम कर रहे थे। बताते हैं कि शाम चार बजे के करीब अचानक जंगली सियार वहां पहुंच गया और उसने खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। सियार ने गांव निधानपुरा निवासी रामकली पत्नी गंगाधर पर सबसे पहले हमला बोला और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सर्वेश कुमारी की चीख पुकार पर आसपास के ग्रामीणों ने सियार की घेराबंदी शुरू कर दी लेकिन सियार पकड़ में नही आया और उसने गांव रेवा निवासी तेजपाल पुत्र राजेश पाल पर हमला कर घायल कर दिया। बताते हैं कि इसी दौरान गांव रेवा निवासी कपूरी की पत्नी नन्ही अपनी बेटी फिजा के साथ खेत पर बकरी के लिए हरियाली काटते वक्त सियार ने मां-बेटी को जख्मी कर दिया।

खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों पर अचानक हुए सियार के हमले से मची चीखपुकार पर आसपास गांवों के ग्रामीण आ गए और उन्होंने सियार को चारों ओर से घेर कर पड़ने का प्रयास किया मगर सियार जंगल की ओर भाग निकला। बताते हैं कि सियार के भाग जाने के बाद घायलो को उनके परिजन इलाज के लिए उझानी अस्पताल पहुंचे जहां सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। सियार के ग्रामीणों पर हमला करने से आसपास के गांवो में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सियार को पकड़ने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!