बदायूं। शहर के रिगालिया गार्डन कालोनी में एक महिला को गन प्वाइंट पर लेकर साठ लाख के सोने चांदी के जेवरात, नकदी के अलावा पिस्टल को लूटने वाले तीन बदमाशों को बदायूं पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पुलिस की गोली का भी शिकार हुए है। एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है जबकि दो बदमाशों के एक-एक पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जें से लूटे गए जेवरात, लैपटॉप, पिस्टल को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला रिगालिया गार्डन कालोनी निवासी आशीष कुमार की पत्नी प्रीति तीन दिन पहले शाम के वक्त मंदिर से वापस अपने घर आ रही थी इसी दौरान प्रीति के घर घुसने के दौरान तीन बदमाश भी पीछे से अंदर घुस गए और उसे गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, लैपटॉप, लाइसंसी पिस्टल समेत साठ लाख से अधिक का माल लूट लिया और फरार हो गए। सरेशाम हुई इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। इस वारदात से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया और वह बदमाशों की तलाश में जुट गई।
सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय के अनुसार जब पुलिस बदमाशों को तलाश कर रही थी इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश बदायूं बिल्सी मार्ग पर है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस की टीमों ने बदमाशों को घेर लिया और उन्हें आत्मसमपर्ण करने को कहा जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया जिसकी जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों को गोली से जबाब दिया जिससे तीनों बदमाश गोली लगने से मौके पर ही गिर पड़े। इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुई जबकि सिविल लाइन इंस्पेक्टर बुलेट पु्रफ जाकिट पहने होने से बच गए।
पुलिस ने बदमाशों को घायलावस्था में बंदी बना कर उनकी निशानदेही पर लूटे गए पीली और सफेद धातु के जेवरात, पिस्टल, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि उपचार के बाद बदमाशों को अदाल में पेश कर जेल भेजा जाएगा।




