उझानी,(बदायूं)। नगर के श्रीनारायणगंज इलाके में रहने वाले एक चाट विक्रेता के ठेले में बीती रात अचानक आग लग गई जिससे ठेला पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। चाट विक्रेता ने सूदखोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर आग लगाने का आरोप लगाया है।
चाट विक्रेता ओमशरण चौहान पुत्र सत्यपाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि उसने आठ माह पूर्व अपने ही मौहल्लें के निवासी शिब्बू पुत्र पम्मी और भोला पुत्र भूरे से 17 हजार रुपया उधार लिया था जिसमें उसे करीब 15 हजार रुपया वापस भी कर दिया इसके बाद भी उक्त दोनों 30 प्रतिशत ब्याज की दर से 70 हजार रुपया की मांग कर रहे थे। उसने पत्र में आरोप लगाया है कि जब उसने कहा कि वह रुपया दे चुका है और केवल दो हजार रुपया ही बाकी है इससे खफा होकर दोनों ने शशी पत्नी पम्मी के साथ बीती रात लगभग दो बजे उसके ठेले में आग लगा दी।
उसका कहना है कि इस दौरान वह जाग गया और तीनों को भाग कर घर में घुसते हुए देखा। शिकायती पत्र में लिखा है कि आग से उसका ठेला पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया जिससे उसका लभगभ 50 हजार रुपया का नुकसान हो गया। उसका कहना है कि उसने रात में ही 112 पीआरवी पुलिस को बुला कर घटनाक्रम बताया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।




