उझानी ( बदायूं)। उझानी में देश के पर्व गणतंत्र दिवस पर पुरानी मंडी स्थित बैंक आफ बडौदा की शाखा पर बैंक अधिकारियों ने नही किया ध्वजारोहण। सुबह 10 बजे तक बैंक शाखा में लटके थे ताले।
गणतंत्र दिवस पर पूरा नगर उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा था और स्कूल कालेजों सरकारी अर्द सरकारी विभागों में ध्वजारोहण हुआ साथ ही अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई मगर उझानी के बैंक आफ बड़ौदा के अधिकारियों ने बैंक शाखा पर ध्वजारोहण की जरूरत नही समझी। नागरिकों ने लाहपरवाह बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है।




