उझानी

वरिष्ठ पत्रकार संजीव सक्सेना की माता जी का निधन, कछला गंगा तट पर पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, पत्रकारों ने जताई संवेदना

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। वरिष्ठ पत्रकार संजीव सक्सेना की माता की श्रीमती आदर्श सक्सेना का बीती देर रात अचानक निधन हो गया। उनके निधन पर परिवार के साथ पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत श्रीमती सक्सेना का पार्थिव शरीर आज कछला गंगा तट पर पंचतत्व में विलीन हो गया।
श्री सक्सेेना की माता जी श्रीमती आदर्श सक्सेना की बीती आधी रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। श्री सक्सेना समेत परिवार के अन्य लोग कुछ समझ पाते या इलाज के लिए ले जाते तब तक उनका निधन हो गया। श्रीमती सक्सेना के निधन पर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। आज सुबह जब पत्रकारों को संजीव सक्सेेना की माता जी के निधन की जानकारी हुई तो वह उनके आवास पहुंचे और परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की। वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा, पवन वर्मा, प्रताप यादव, सुनील मिश्रा, अंजार अहमद, वीरेश पाराशर, शाह आलम समेत अन्य पत्रकारों ने श्री सक्सेेना की माता की निधन पर भावभीनी श्रद्वांजलि दी और ईश्वर से परिजनों को दुख सहन करने की प्रार्थना की। दिवंगत श्रीमती सक्सेना का कछला गंगा घाट पर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी श्री सक्सेना की माता जी के निधनन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!