सहसवान

उपजिलाधिकारी ने किया बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। गंगा में आई बाढ के मद्देनजर मंगलवार को एसडीएम महीपाल सिंह ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बाढ खंड के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि संभावित कटान वाले स्थानों पर कटान रोकने के इंतजाम किए जाएं। बारिश से क्षतिग्रस्त हो रहे गंगा महावा बांध की मरम्मत का कार्य तत्काल कराया जाए।

उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल बना दिए गए हैं। बाढ आने पर ग्रामीण यहां पहुंच जाएं। प्रशासन द्वारा हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम ने बताया कि गंगा महावा बांध के उस पार बसे गांवों के लोगों के आवागमन के लिए सभी जगह नावों की व्यवस्था कर दी गई हैं। राजस्व विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र में कैंप कर हालातों पर निगाह रखे हुए हैं। पशु चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी क्षेत्र में कैंप कर ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम का कहना था कि फिलहाल खतरे जैसे हालात नहीं हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!