सहसवान,(बदायूं)। एसडीएम महिपाल सिंह ने नगर पालिका की टीम के साथ साप्ताहिक बंदी दिवस का पालन कराने के लिए नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खुली पाई गई एक दुकान का चालान किया गया। हालांकि चेकिंग की जानकारी मिलते ही दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए।
बता दें कि नगर में काफी समय से बंदी दिवस होने के बावजूद शुक्रवार को बाजार खुला रहता था। पिछले दिनों लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम महीपाल सिंह से की। पिछले हफ्ते नगरपालिका ने नगर में एनाउंसमेंट कर चेतावनी दी कि यदि किसी ने बंदी दिवस का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। आज जिला वाणिज्य कर्मचारी यूनियन के जिला महामंत्री निसार अहमद, नगराध्यक्ष सनी शर्मा, महामंत्री रफीक अहमद, पवन कुमार, सचिन शर्मा, आमिर, अमजद, सौरभ, जुनेद, साहिल, मोनू, शादाब, आदिल मियां आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बंदी दिवस का पालन कराए जाने की मांग की। इसके बाद एसडीएम ने पालिका कर्मचारियों के साथ नगर में भ्रमण किया। टीम ने मुख्य बाजार में खुली मिली एक दुकान से अर्थदंड वसूला और आइंदा दुकान खुली मिलने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी। चेकिंग की खबर फैलते ही दुकानों के शटर गिरा कर दुकानदार भाग खडे हुए। एसडीएम ने कहा कि यदि किसी ने बंदी दिवस का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम में लेखपाल सुमित कुमार, कमर जमशेद, कदरुल जमीर आदि शामिल रहे।



