जनपद बदायूं

एडीएम और एसडीएम ने मंडी समिति में पहुंच कर व्यापारियों से की वार्ता

बिसौली(बदायूं)। एडीएम बीके सिंह ने बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा के साथ मंडी समिति परिसर में पहुंच कर मतगणना स्थल बनाने के लिए जगह की तलाश की। मंडी समिति में व्यापारियों की दुकानें खाली करा कर मतगणना स्थल बनाने का विरोध व्यापारियों ने किया और डीएम से मुलाकात कर अपनी परेशानियों को बताया था।

बताते हैं कि दो दिन पहले ही नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए एसडीएम ज्योति शर्मा ने मंडी समिति स्थित टीन शेड खाली कराने का गल्ला व्यापारियों को आदेश दिया था। इस आदेश को लेकर गल्ला व्यापारियों ने एसडीएम से बात भी की लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। इसके बाद व्यापारी डीएम से मिले। व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए डीएम ने एडीएम बीके सिंह को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए। शनिवार को एडीएम बीके सिंह और एसडीएम ज्योति शर्मा मंडी समिति पहुंचे और व्यापारियों से बात की। उन्होंने टीन शेड को देखा। इसके बाद एडीएम ने नए वेयर हाऊस को भी देखा। हर नजरिए से दोनों टीन शेड को जांचा परखा। इसके बाद व्यापारियों को उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा ने भी गल्ला व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों के आश्वासन पर गल्ला व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
यहां बता दें कि गेहूं की कटाई होने वाली है। यदि टीन शेड खाली कराया जाता तो गल्ला व्यापारी गेहूं की खरीद नहीं कर पाएंगे। इससे जहां एक ओर किसान अपनी खून पसीने की कमाई ऑने पौने दामों पर बेचने को मजबूर होगा, वहीं पर गल्ला व्यापारियों को भी भारी आर्थिक क्षति होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!