जनपद बदायूं

शिक्षा का उद्देश्य अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनना हैः सारिका गोयल

Up Namaste

बदायूं । दहगवां विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बस्तुइया में अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्रीमती सारिका गोयल की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अथिति बीएसए सुश्री स्वाति भारती की उपस्थिति तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ ।

एडीजे सारिका गोयल ने शिक्षा एवम साक्षरता के महत्व के साथ ही बालिका शिक्षा एवम बालिकाओं के अधिकारों के विषय मे विस्तार से बताते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र नौकरी प्राप्त करना ही नहीं अपितु शिक्षा उद्देश्य एक अच्छा नागरिक बनना, एक उत्तम व्यापारी, कृषक अथवा आप किसी भी क्षेत्र मे कार्य करें यदि आप शिक्षित हैं तो आपका कार्य सर्वाेत्तम होगा।

ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चो के अभिभावकों से कहा कि प्रतिदिन अपने बच्चो को समय पर विद्यालय भेजें व घर पहुंचने पर उनसे जानकारी लें कि आज विद्यालय में क्या पढ़ाई हुई, साथ ही बच्चो की कॉपी का अवलोकन करें कि गृह कार्य दिया जा रहा है या नहीं। खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा ने सभी को कन्या सुमंगला के विषय मे जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बस्तुइया, रमेश चन्द्र, जीवन बाबू कश्यप, एवम अमित दुबंे,ललित मोहन, मनीष कौशिक, कृष्ण कुमार गौतम, सत्येन्द्र डागुर, व मिलन सक्सेना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मोहसिन ने किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!