उझानी

उझानी, ( बदायूं)। शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभाथियों के आवेदनों के निस्तारण और लाभ देने के लिए जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने रविवार बैंक खोलने के निर्देश बैंक प्रबंधको को एक बैठक में दिए थे मगर रविवार को उझानी के सभी बैंको पर ताला लटका मिला जिससे बैंक आने वाले लाभार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा। रविवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के उस आदेश को उझानी के बैंक प्रबंधको ने ठेंगे पर रख दिया जिसमें डीएम ने साप्ताहिक अवकाश को रद्द कर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए लाभार्थियों के आवेदनों के निस्तारण हेतु बैंक खोलने को कहा था। डीएम के आदेश के बाबजूद पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडौदा. जिला सहकारी बैंक, अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि आदि बैंक पर ताला लटका नजर आया। नागरिको का कहना है कि बैंकें बंद होने से लाभार्थियों को वापस लौटना पड़ा होगा। नागरिकों का कहना है कि जब बैंक कर्मी डीएम का आदेश नही मानते है तो फिर वह बैंक आने वाले लाभार्थियों और आम ग्राहकों से कैसा व्यवहार करते होंगे यह डीएम को समझाना होगा।

उझानी, ( बदायूं)। शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभाथियों के आवेदनों के निस्तारण और लाभ देने के लिए जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने रविवार बैंक खोलने के निर्देश बैंक प्रबंधको को एक बैठक में दिए थे मगर रविवार को उझानी के सभी बैंको पर ताला लटका मिला जिससे बैंक आने वाले लाभार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा।

रविवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के उस आदेश को उझानी के बैंक प्रबंधको ने ठेंगे पर रख दिया जिसमें डीएम ने साप्ताहिक अवकाश को रद्द कर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए लाभार्थियों के आवेदनों के निस्तारण हेतु बैंक खोलने को कहा था।

डीएम के आदेश के बाबजूद पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडौदा. जिला सहकारी बैंक, अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि आदि बैंक पर ताला लटका नजर आया। नागरिको का कहना है कि बैंकें बंद होने से लाभार्थियों को वापस लौटना पड़ा होगा। नागरिकों का कहना है कि जब बैंक कर्मी डीएम का आदेश नही मानते है तो फिर वह बैंक आने वाले लाभार्थियों और आम ग्राहकों से कैसा व्यवहार करते होंगे यह डीएम को समझाना होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!