उझानी

विवाहिता के आरोपों पर पुलिस ने दर्ज किया पति समेत चार पर लूट और आप्राकृतिक मैथुन का मुकद्दमा

उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने पति समेत तीन अन्य अज्ञात लोेगों पर उसके साथ आप्राकृतिक मैथुन करने और सोने के कुण्डल लूटने का मुकद्दमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने मेडीकल कराने से इंकार कर दिया है।

आप्राकृतिक मैथुन और सोने के कुण्डल लूट की घटना गत वर्ष अक्टूबर माह की है। महिला ने दर्ज कराएं गए वाद में कहा है कि गत वर्ष 21 अक्टूबर को उसके पति अम्बरीश और तीन अज्ञात लोगों ने लाॅ कालेज के समीप उसके साथ सामूहिक आप्राकृतिक मैथुन की वारदात को अंजाम दिया था और चारों उसके कानों के कुण्डल लूट कर ले गए थे। पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट उझानी थाने मंे दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उसने आइजी आरएस पर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आइपीसी की धारा 377 और 392 के तहत अम्बरीश को नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस से जब पूछा गया कि पीड़िता का मेडीकल कराया गया है या नही तब पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने मेडीकल से इंकार कर दिया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत होने के बाद जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जब इंस्पेक्टर से जानकारी की गई तब वह भड़क गए और बोले कि उक्त मुकद्दमा कल ही दर्ज हो गया था और अखबारों में भी छप गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!