जनपद बदायूं

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बने आमिर सुल्तानी

Up Namaste

बदायूं। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव और शाहजहांपुर के प्रभारी नियुक्त किए गए आमिर सुल्तानी के बदायूं पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर उनका इस्तकबाल किया। पार्टी ने 2022 के विस चुनाव के मद्देनजर युवाओं की भागीदारी के लिए आमिर सुल्तानी का यह जिम्मेदारी दी गई है।
बदायूं में युवा नेता का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि आमिर सुल्तानी के समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनने से पार्टी पूरे मंडल में और ज्यादा मजबूत होगी क्योंकि वह पूरे मंडल में अकेले युवजन सभा के प्रदेश सचिव हैं। इस मौके पर आमिर सुल्तानी ने कहा के मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसको पूरी वफादारी के साथ पूरा करूंगा और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव जी के मिशन को कामयाब बनाऊंगा। इस मौके पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष मजहर उद्दीन एड., उपाध्यक्ष सलीम अहमद, आरिफ फरीदी, अंबर शब्बीर, सालिम रियाज, वीरेंद्र जाटव, नितिन गुप्ता, जुनेद अहमद, समीर खान, एहसन जमील सिद्दीकी, डा. सलमान कुतुब, रागीब अली, आसिफ शेख तारिक उस्मानी मुन्ना भाई फैजुल साकिब, शमशाद सिद्दीकी, आदिल हुसैन, जुबैर आरिफ, हफीज अंसारी, शबाब उद्दीन, अख्तर, हुसैन छोटू, आलिम वारिसी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

error: Content is protected !!