बिल्सी, (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बीती मंगलवार की रात एक साढ़े 16 वर्ष की किशोरी घर में रखे जेवर.नगदी के साथ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। किशोरी के पिता ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक रिसौली चौकी क्षेत्र के एक गांव से बीती रात एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। बताते है कि किशोरी अपने साथ घर में कुछ जेवर और नगदी को भी अपने साथ ले गई है। किशोरी के पिता ने गांव के एक युवक और मदद करने वाले दो आरोपियों समेत तीन के खिलाफ तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > प्रेमी के संग फुर्र हुई किशोर, नकदी – जेवर भी ले गई