उझानी

मदरशील मैमोरियल स्कूल में विदाई समारोह में अंजली शर्मा बनी मिस फेयरवेल और कार्तिक वर्मा बने मिस्टर फेयरवेल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। मदरशील मेमोरियल अकादमी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के जूनियर बच्चों ने अपने सीनियर विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विदाई गीत के साथ भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर अंजली शर्मा और कार्तिक वर्मा को मिस एवं मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया।

स्कूल परिसर में आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य रेनू थरेजा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला कर कराया। विदाई समारोह में जूनियर छात्रों ने स्कूल में शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं को भरे मन से विदाई दी। इस भावपूर्ण अवसर पर बच्चों ने विदाई गीत सुनाया जिससे छात्र छात्राओं समेत सभी के मन भर आए। विद्यार्थियों ने एक दूसरे को गले लगा उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थनाएं ईश्वर से की। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया।

विद्यार्थियों ने समारोह में सरस्वती वंदना, गीत, रैंप वॉक, टैलेंट शो और नृत्य आदि कार्यक्रमों से समा बांध दिया और अभिभावक समेत शिक्षक बच्चों की प्रस्तुति पर झमूते और तालियां बजाते रहे। इस दौरान छात्रा अंजली शर्मा और मिस फेयरवेल और कार्तिक वर्मा को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। दोनों विद्यार्थियों के सिर पर प्रधानाचार्य रेनू थरेजा ने ताज सजाया और कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के निर्माता और हमारा अनमोल धन है ,उन्होंने बच्चों में लग्न अथक परिश्रम व अनुशासन से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

निदेशक भारत थरेजा ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं ,यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण मे भागीदार होंगे। इस अवसर पर योगेंद्र नाथ, देवेंद्र कुमार, ममता, विजया, दीक्षा, चंचल, वंशिका, शिवानी, कीर्ति, सारा, यशी, गुनगुन, ओशीन, सौम्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!